डेंगू बुखार के लक्षण क्या हैं?
मादा एडीज मच्छर के काटते ही आपकों डेंगू के लक्षण नहीं दिखाई देने लगते है. आप पर इसका प्रभाव कुछ दिन बाद ही नजर आता है. मरीज को मच्छर के काटने के 3-5 दिन बाद ही लक्षण दिखाई देने शुरू होते है.

यह हैं लक्षण –

-अचानक तेज बुखार आना
– सिर में आगे की ओर तेज दर्द होना
-आंखों में दर्द होना
– बदन और जोड़ो में तेज दर्द
– स्‍वाद का पता न चलना और भूख का ना लगना
– छाती और ऊपरी अंगो पर खसरे जैसे दानें होना
– व्यक्ति को चक्‍कर आना
– कभी-कभी घबराना और उल्‍टी आना

डेंगू से बचने के यह है उपाय
– डेंगू से बचने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप अपने आप को मच्छरों से बचाए जिससे यह वायरस इंसानी शरीर में आता है.
– बारिश के मौसम में या ऐसे क्षेत्रों में जहां मच्छर हों वहां मच्छरों से बचने का आपकों हर संभव प्रयास करना चाहिए.
– ऐसी जगह जहां डेंगू फैल रहा है, वहां पानी को जमा ना होने दें. कूलर के पानी को हर दो तीन दिन में जरूर बदलें. गमले या सड़कों पर भी पानी जमा ना होने दें.
– आप जिस जगह पर रहते है वहां अगर ज्यादा है तो मास्कीटो रिपेलेंट (Mosquito Repellent) का यूज करें. अपने घर, बच्चों के स्कूल और आफिस की साफ सफाई का भी खास ख्याल रखें.



from WordPress https://ift.tt/3tSmKDU

Post a Comment

Previous Post Next Post